CNBC TV18 Hindi | स्थानीय महिला कलाकारों ने बनाए इको-फ्रेंडली कलर्स, न पर्यावरण के लिए खतरा और न चेहरे के लिए

पूरा देश में आज होली के साथ साथ वूमन्स डे मनाया जा रहा है. आज दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं हैं, जो महिलाएं नहीं कर सकती हैं. इसी तरह उत्तर प्रदेश की 500 से अधिक महिला और पुरुष कलाकार अपनी कला के जरिए एक से एक सजाने के सामान तैयार कर रही हैं. देखिए इससे जुड़ी तस्वीरें.

0

No products in the cart.